भारत-बांग्लादेश सीमा में घुसपैठ में आई कमी – सोनोवाल
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज दावा किया कि बीजेपी नीत असम सरकार के एक साल के कार्यकाल में भारत-बांग्लादेश सीमा में घुसपैठ कम हुआ है| उन्होंने कहा कि सीमा में पशुओं और हथियारों की तस्करी में भी कमी आई है|
एक साल पुरानी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सोनोवाल ने कहा कि बहुत जल्द भारत-बांग्लादेश सीमा को सील कर दिया जाएगा| उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का अद्यतन कार्य जारी है और एनआरसी का मसौदा 31 दिसंबर 2017 तक जारी कर दिया जाएगा|
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने दो बार सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया ताकि यह संदेश दे सकूँ कि सीमा की सुरक्षा केवल सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि आम लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए|”
सोनोवाल ने कहा कि असम के मूल निवासियों को उनका भूमि अधिकार दिया जाएगा| भूमि नीति बनाने के लिए भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एच. एस ब्रह्म की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है जो असम में भूमि मुद्दे पर अध्ययन करेगी|
सोनोवाल ने भरोसा दिलाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जंग जारी रहेगी| मंत्री हो या विधायक भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी शख्स को नहीं बख्शा जाएगा|