अरुणाचल प्रदेश में बरामद वायु सेना के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा
ईटानगर
भारतीय वायु सेना के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के चोपोयोहा के समीप पाया गया है| हालांकि इस हेलिकॉप्टर में सवार तीन क्रू मेम्बर्स के बचने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है|
बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी भारतीय वायु सेना के लापता हेलिकॉप्टर की तलाश में अरुणाचल प्रदेश में खोजी अभियान चलाया गया था| सेना, राज्य पुलिस के साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने जंगल और पापुम पारे जिले के युपिया तथा होज तेलाम के बीच पहाड़ियों में जोरदार अभियान चलाया| अभियान के अंत में हेलिकॉप्टर का मलबा तो बरामद हुआ है लेकिन इसमें सवार तीन क्रू मेम्बर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है|
राज्य में बाढ़ से बचाव के अभियान में जुटा भारतीय वायु सेना का यह हेलिकॉप्टर मंगलवार को उस समय लापता हो गया था जब यह सागली स्थित पिलपुतु हेलिपैड से नाहरलागुन हेलीपोर्ट की ओर जा रहा था|
भारी बरसात की वजह से अरुणाचल प्रदेश के सागली और दम्बुक इलाके में भू-स्खलन से प्रभावित लोगों को बाहर निकालने के काम में यह हेलिकॉप्टर जुटा हुआ था|