NORTHEAST

डिब्रूगढ़ में भीषण आगजनी, कई दुकानें और घर स्वाहा

डिब्रूगढ़

By Anil Poddar

डिब्रूगढ़ शहर के बीचों-बीच आज शाम भयानक आग लग गई जिसमें कई दुकानें और घर जल गए| ओवर ब्रिज के नीचे लगी आग में तकरीबन 50 से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठान और घर जलकर राख हो गए|

डिब्रूगढ़ अग्निशमन दल,डिब्रूगढ़ गैस क्रैकर तथा ऑयल से आई अग्निशमन की कई गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत से आग को काबू में किया| हालांकि तब तक कई दुकानें और घर आग में स्वाहा हो चुके थे|

जानकारी के मुताबिक एक मूर्ति निर्माण करने वाले प्रतिष्ठान में पहले आग लगी और फिर इस आग ने आस-पास की कई दुकानों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया| इस आगजनी में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है|

घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया|

दूसरी ओर आग की तेज लपटों के करीब ही रेलवे ट्रैक होने से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई| अग्निकांड की वजह से डिब्रूगढ़ थाना चारियाली से चौकिदिंगी तक सड़क काफी देर तक अवरुद्ध रहा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button