कार्बी आंगलांग को नंबर एक जिला बनाया जाएगा – हिमंत
डिफू
कार्बी आंगलांग को नंबर एक जिला बनाया जाएगा| यह घोषणा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने की है| स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कार्बी आंगलांग में सोमवार को नीति आयोग स्कीम के तहत कई भवनों का शिलान्यास किया| कार्बी आंगलांग के जॉइंट डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज के भवन में उन्होंने एडिशनल चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर(एफडब्लू) के एक कार्यालय का उद्घाटन किया| शर्मा ने कार्बी आंगलांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड(KASA) में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट काम्प्लेक्स की भी नींव रखी|
विभिन्न विकास आवंटनों का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए कार्बी आंगलांग स्वायत परिषद को 94 करोड़ रुपयों का आवंटन दिया गया है| राज्य सरकार कार्बी आंगलांग को एक नंबर जिला बनाने के लिए अधिक विकास पूंजी का आवंटन कर कदम उठा रही है|
उन्होंने कहा कि 94 करोड़ रुपयों से चार विलासी योजनाएं बनाई जाएँगी| KASA ग्राउंड में एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, डोंकामुकाम में एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, हमरेन में एक सेंट्रल ऑडिटोरियम हॉल बनाने के साथ ही इस राशि से डिफू नदी का सौन्दर्यकरण किया जाएगा|
इस दौरान बोकाजान और बैठालांग्शु में 30 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण की घोषणा की गई| इसके अलावा डिफू में हिल्स मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 235 करोड़ रुपए अनुमोदित हो चुके है|
मंत्री शर्मा ने घोषणा की कि कम से कम 1000 नए रोजगार शुरू होंगे और कार्बी आंगलांग के शिक्षित बेरोजगारों को ग्रेड III और IV के पदों पर नियुक्त किया जाएगा| 1000 पदों के लिए विज्ञापन अप्रैल महीने में जारी किए जाने की संभावना है और अक्टूबर 2017 तक नियुक्तियां किए जाने का लक्ष्य है|