हिमंत ने हवाई अड्डे पर निपटाई 340 फाइलें
गुवाहाटी
वित्त मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर ही अपने विभागों के 340 फाइलों का काम निपटाया और नई दिल्ली रवाना हो गए| दरअसल पिछले कुछ दिनों से वे मणिपुर में भाजपा की सरकार बनाने में व्यस्त रहे| जीएसटी बैठक में हिस्सा लेने वे दिल्ली रवाना हुए|
मणिपुर के चुनाव में व्यस्त होने के कारण वित्त, शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य सहित कुल 14 विभागों की फाइलें अटकी पड़ी थीं और जिन्हें उन्होंने अपने अधिकारियों को हवाई अड्डे पर ही बुलाकर निपटा लिया|
सूत्रों के मुताबिक मणिपुर में भाजपा की जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आगे की रणनीति बनाने के लिए हिमंत नई दिल्ली रवाना हुए| प्रधानमंत्री और अमित शाह से मिलने के बाद मणिपुर में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. शर्मा एक खाका तैयार कर मणिपुर के मुख्यमंत्री को सौंपेंगे, जिससे उन्हें पता चलेगा कि किस लीक पर सरकार को आगे बढ़ाना है|