GUWAHATI

भारी बरसात से जलमग्न हुआ गुवाहाटी, 2 लोगों की मौत

गुवाहाटी

मंगलवार को भारी बरसात की वजह से जहाँ पूरा गुवाहाटी शहर जलमग्न हो गया वहीँ 2 लोगों की जान भी चली गई| असम राज्य चिड़ियाघर के पास बिजली का झटका लगने से मारिया मोंटेसरी स्कूल के कक्षा 8 के  छात्र पुशान कलिता की मौत हो गई जबकि उसे बचाने की कोशिश में अनवर हुसैन नामक एक रिक्शाचालक भी मारा गया|

कामरूप(मेट्रो) के उपायुक्त डॉ. एम अंगमुत्थु ने घटना की जांच के आदेश दिए है| अतिरिक्त उपायुक्त पलाश प्रतिम बोरा घटना की जांच करेंगे| इधर जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है|

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल लगातार परिस्थिति पर नजर रखे हुए है| उन्होंने जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों को परिस्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है|

भारी बरसात की वजह से शहर के कई स्थानों में भू-स्खलन भी हुआ है| हालांकि जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार इन घटनाओं में जानों-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है|

प्रशासन की ओर से लोगों को राहत दिलाने के लिए हर संभव इंतजाम किए गए है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button