गुवाहाटी में आसू समेत 28 जातीय संगठनों की विशाल रैली
गुवाहाटी
केंद्र सरकार द्वारा हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थियों को असम में बसाने के फैसले के खिलाफ आज आसू समेत 28 जातीय संगठनों ने गुवाहाटी में विशाल रैली का आयोजन किया| यह संगठन सन 1971 के बाद असम में आने वाले किसी भी बंगलादेशी नागरिक को भारतीय नागरिकता देने का विरोध कर रहे है| अखिल असम छात्र संघ (आसू) के नेतृत्व में शहर के लतासिल खेल मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया गया|
खराब मौसम की परवाह किए बगैर असमिया जाति के स्वार्थ में सन 1971 को आधार वर्ष मानकर अवैध बंगलादेशी नागरिकों की शिनाख्त किए जाने की मांग में तकरीबन दस हजार लोग रैली में हिस्सा लेने पहुंचे| हाथों में बैनर और फेस्तून लेकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की| नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया|
आसू के सलाहकार समुज्ज्वल कुमार भट्टाचार्य ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर असम पर अवैध बांग्लादेशियों का बोझ डाला गया या बांग्लादेशियों को नहीं खदेड़ा गया तो भयंकर परिस्थिति के लिए सरकार तैयार रहे|
रैली में एनआरसी प्रक्रिया की धीमी गति को लेकर भी प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला|