गुजरात चुनाव; राहुल ने GST को कहा “गब्बर सिंह टैक्स “
गांधीनगर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांघी ने गांधीनगर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए जीएसटी GST को “गब्बर सिंह टैक्स” का नाम दे दिया. राहुल ने कहा कि पूरे देश की इकॉनमी को मोदी जी ने चौपट कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार ने एक कुल्हाडी नोटबंदी की और एक जीएसटी की मारी. राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इस जीएसटी को बदलना ही होगा.
राहुल ने कहा कि मोदी जी मन की बात कहते हैं कि लेकिन आज में मोदी जी को गुजरात की दिल की बात कहना चाहता हूं कि गुजरात के युवा शिक्षा चाहते हैं…. गुजरात के विश्वविद्यालयों को उद्योगपतियों के हाथों सौंप दिया है… गुजरात को युवा 10-15 लाख रुपए शिक्षा के लिए नहीं दे पाते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि टाटा को नैनो के लिए 35 हजार करोड़ रुपया दिया उससे किसानों का कर्ज माफ हो सकता था. लेकिन मोदी जी बताएं कहां कि उन पैसों से कितनी नैनो बनीं.
वहीं अमित शाह के बेटे का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने अमित शाह के बेटे के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला. मोदी जी कहते थे कि न खाउंगा, न खाने दूंगा…अब तो खिलाना शुरू कर दिया.
राहुल गांधी सोमवार को तीन दिन के गुजरात दौरे पर गांधीनगर पहुंचे थे. राहुल गांधी ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर की गुजरात नवसृजन जनादेश रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस में शामिल हो गए. गौरतलब है कि अल्पेश ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में समाज के हर वर्ग का एक आंदोलन चल रहा है. राहुल गांधी ने कहा की गुजरात में बस 5-10 उद्योगपतियों की सरकार है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी का मेक इन इंडिया फेल हुआ है.