NATIONAL
आम बजट 2017- LIVE UPDATE

नई दिल्ली –
LIVE
आज मोदी सरकार लोक सभा में आम बजट पेश कर रही है. देशभर की निगाहें वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हैं । जेटली मेगा बजट पेश कर रहे हैं । वैसे तो बजट हर साल पेश होता है, लेकिन इस बार कुछ बातें खास हैं।
- 93 साल में पहली बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश होगा, यानी मेगा बजट।
 - 1924 में अंग्रेजों के वक्त से 2016 तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता रहा है। 1924 से आम बजट फरवरी की आखिरी तारीख को पेश होता आ रहा है।
 - नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का यह पहला बजट है। ऐसे में लोगों को आस होगी कि शायद सरकार नोटबंदी के घावों पर मरहम लगाने की कोशिश करे।
 - इसी महीने से 5 राज्यों मेंविधानसभा चुनाव होने हैं। विपक्ष के लाख विरोध के बावजूद सरकार ने चुनाव बाद बजट की बात नहीं मानी। ऐसे में देखना खास होगा कि इस बजट में चुनाव के संदर्भ में क्या कुछ घोषणाएं होती हैं।
 - मोदी सरकार को 3 साल पूरे होने को हैं। अब तक बजट के दोनों बजट में रिफॉर्म के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। मोदी सरकार के चौथे बजट से कुछ भी उम्मीद लगाना बेमानी होगा क्योंकि तब सिर पर अगले लोकसभाचुनाव होंगे। ऐसे में अगर सरकार कुछ क्रांतिकारी कदम उठाना चाहती है, तो उसके पास इसी बजट में मौका है।
 
जनता यह भी जानना चाहती है कि
1- क्या इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव?
 2- सर्विस टैक्स का क्या होगा? क्या सेवाएं महंगी होंगी?
 3- रेलवे से जुड़े क्या नए ऐलान होंगे?
 4- क्या कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा?
 5- महंगाई तो बहुत हुई, क्या सस्ता होगा?
 6- कॉर्पोरेट टैक्स का क्या होगा?
BUDGET -`2017 LIVE UPDATE
- कार्पेट एरिया ज्यादा होगा, सस्ते घरों की स्कीम जारी रहेगी
 - बिल्ट अप एरिया को कारपेट एरिया माना जाएगा
 - काले धन पर वित्त मंत्री ने शेर सुनाया “नई दुनिया है, नया दौर है और नया है उमंग”
 - मिडिल क्लास को मिलगी टैक्स में राहत
 - वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा- 3.48 लाख करोड़ कर्ज लेगी सरकार, पिछले साल 4.2 लाख करोड़ कर्ज लिया था
 - देश का टैक्स टू जीडीपी रेश्यो काफी कम है और इसमें से भी डायरेक्ट टैक्स का कलेक्शन काफी कम है
 - 4.24 करोड़ लोग इनकम टैक्स फाइलर्स की तुलना में केवल 1.7 करोड़ लोग आयकर रिटर्न भरते हैं
 - 5.6 करोड़ व्यापारियों की तुलना में 1.81 करोड़ व्यापारियों ने टैक्स दिया है
 - 13.94 लाख 5.97 लाख कंपनियों ने रिटर्न फाइल किए हैं इसमें से सिर्फ 2.76 लाख कंपनियों ने जीरो मुनाफा या प्रॉफिट दिखाया है
 - 5 लाख से ऊपर आय सिर्फ 76 लाख लोग ही दिखाते हैं
 - 99 लाख से 5 लाख रुपये से कम आय दिखाई है
 - 56 लाख नौकरीपेशा में से 20 लाख ही 5 लाख रुपये से ज्यादा आय दिखाते हैं
 - 24 लाख लोगों ने 10 लाख से ज्यादा आय दिखाई है
 - 20 लाख व्यापारियों ने 5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आय दिखाई है
 - राजस्व घाटे का लक्ष्य वित्त वर्ष 2016-17 के 2.3 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी हो गया है
 - रेलवे के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी किया
 - अब आईआरसीटीसी से टिकट लेने पर 10 रुपये कम खर्च होंगे
 - 21.47 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
 - 2 लाख 74 लाख करोड़ रुपये रक्षा बजट के लिए खर्च किए जाएंगे
 - माल्या जैसे लोगों की संपत्ति जब्ती के लिए कानून आएगा, भगोड़ों की संपत्ति जब्त होगी
 - मेन पोस्ट ऑफिस यानी जीपीओ से भी पासपोर्ट बन पाएंगे
 - 1.50 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड की सुविधा आएगी
 - डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
 - BHIM एप पर 2 योजना, रेफेरल बोनस स्कीम लाई जाएगी
 - BHIM एप से व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम बताई जाएगी
 - शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए समयसीमा तय होगी
 - वित्तीय क्षेत्र के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनेगी
 - IRCTC भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
 - एफडीआई के 90 फीसदी प्रस्ताव ऑनलाइन तरीके से
 - FIPB (फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) को खत्म किया जाएगा, FIPB ही विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देता था
 - इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
 - इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
 - कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना
 - बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे
 - पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
 - हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा
 - मेट्रो रेल नीति आएगी
 - एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी
 - ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया
 - 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे
 - गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे
 - एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा
 - 2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे
 - 3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी
 - सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड आएगा जिसमें उनकी सेहत की सारी जानकारी होगी
 - 500 किलोमीटर रेल लाइन बनेगी पर्यटन और तीर्थ के लिए नई ट्रेने आएंगी
 - सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड आएगा जिसमें उनकी सेहत की सारी जानकारी होगी
 - 500 किलोमीटर रेल लाइन बनेगी पर्यटन और तीर्थ के लिए नई ट्रेने आएंगी
 - रेलवे के लिए 1 लाख करो़ड़ रुपये से रेल रक्षा कोष बनाया जाएगा जिससे यात्री सुरक्षा में सुधार होगा
 - दलित वर्ग के लिए 52,393 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे जिसमें पिछले साल से 35 फीसदी की बढ़त की गई है
 - 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज राष्ट्रीय आवास योजना के तहत दिया जाएगा
 - सरकार 3 बीमारियां दूर करेगी, 2018 तक टीबी को खत्म करेंगे
 - 2018 तक चेचक दूर करेंगे कुष्ठ रोग दूर करेंगे
 - 2020 तक टीबी, चेचक, कुष्ठ तीनों बीमारियां खत्म की जाएंगी
 - 2022 तक 5 लाख युवाओं को रोजगार ट्रेनिंगः वित्त मंत्री
 - महिला शक्ति केंद्र बनेंगे, 6000 रुपये गर्भवती महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे
 - 600 जिलों में पीएम कौशल केंद्र
 - सीबीएसई प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी
 - नेशनल एंट्रेस टैस्ट के लिए नई संस्था बनेगी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
 - मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
 - गांवों में पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा, गांवों में 60 फीसदी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य
 - सारे गांवों में 2018 तक बिजली पहुंचेगी
 - मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
 - गांवों में 133 किलोमीटर सड़के रोज बन रही हैं, पहले 73 किलोमीटर सड़क रोज बनती थी
 - गांवों में बिजली के लिए 4500 करोड़ रुपये का आवंटन होगा
 - 2017-18 के लिए सरकार कुल 1 लाख 87 हजार 223 करोड़ रुपये गांवों और कृषि के लिए आवंटित करेगी
 - 2019 तक 1 करोड़ लोगों को पक्के घर मिलेंगेः वित्त मंत्री
 - किसान आय बढ़ाकर गांवों में समृद्धि लाई जाएगी
 - 3 लाख करोड़ गांवों में खर्च होते हैं, 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी से मुक्त होंगी
 - ट्रांसफर्म, एनालाइज और क्लीन का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है
 - 1 करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाना हैः वित्त मंत्री
 - 8 हजार करोड़ रुपये से मिल्क प्रोसेसिंग फंड बनेगा
 - 5 हजार करोड़ रुपये से सूक्ष्म निधि फंड बनेगा
 - 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए
 - फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं
 - 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
 - 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
 - सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती है
 - नोटबंदी से ज्यादा टैक्स मिलेगा
 - कृ़षि विकास दर 4.1 फीसदी होने का अनुमान
 - 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
 - सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती है
 - TECH INDIA सरकार का एजेंडा है, डिजिटल इंडिया पर जोर है, किसान आय बढ़ाने पर जोर है
 - रेलवे बजट को आम बजट में शामिल करना ऐतिहासिक, रेलवे के सुधार के लिए कई सूत्रीय एजेंडा बनाया है
 - सरकार की आर्थिक नीतियों के केंद्र में रेलवे है और रेलवे की स्वायत्ता बनी रहेगीः वित्त मंत्री
 - गांवों के विकास पर ज्यादा खर्च पर बजट का फोकस है और गांवों में आर्थिक सुधार की कोशिश हो रही है
 - नोटबंदी के बाद बैंक कर्ज सस्ते कर सकेंगे
 - नोटबंदी का बुरा असर जल्द खत्म होगाः वित्त मंत्री
 - वित्त मंत्रीः नोटबंदी का फैसला साहसिक है और इससे बदली स्थिति जल्द सामान्य होगी
 - वित्त मंत्रीः भ्रष्टाचार के के खिलाफ नोटबंदी कारगर साबित होगी
 - वित्त मंत्रीः भ्रष्टाचार के के खिलाफ नोटबंदी कारगर साबित होगी
 - वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और इस पर लगाम लगाई है
 - GST आर्थिक सुधार का बड़ा कदम है, टैक्स चोरी की आदत बन गई थी
 - वित्त मंत्री ने कहा, अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए नोटबंदी की
 - भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है, विदेशी निवेश भारत में बढ़ा है
 - वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने महंगाई पर काबू पाया है. 2017 में विकास की रफ्तार तेज होगी
 - दुनिया की मंदी में भारत उभरते सितारे की तरह दिखाई दे रहा है
 








