निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण और चिकित्सा शिविर का आयोजन
गुवाहाटी
आज चंद्रपुर के गोभाली शिलघर प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| अग्नि और आपातकालीन सेवा तथा नागरिक रक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया| होम गार्ड और नागरिक रक्षा विभाग तथा अग्नि और आपातकालीन सेवा के महानिदेशक डॉ. एपी रावत ने शिविर का उद्घाटन किया|
इस मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों का भला होगा| उन्होंने बाढ़ के बाद होने वाले संभावित रोगों की रोकथाम के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने पर भी बल दिया|
कई चिकित्सकों और नर्सों ने इस चिकित्सा शिविर में हिस्सा लिया| इस दौरान इलाके के तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया, साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई| दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सभा में विद्यालय के नाम पर सिलिंग फैन, फिल्टर आदि समेत विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्री प्रदान की गई| इसके अलावा विद्यालय परिसर में नए पौधे भी लगाए गए|
सभा में होमगार्ड और नागरिक रक्षा विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीके मिश्र, पानीखैती स्थित होमगार्ड और नागरिक रक्षा विभाग के केंद्रीय प्रशिक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सुभाष चंद्र दास, अग्नि और आपातकालीन सेवा के उप निदेशक जयश्री खेरसा के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे|