वन सुरक्षाकर्मियों को बधाई देने वन मंत्री प्रमिला पहुंची ओरांग राष्ट्रीय उद्यान
मंगलदै
हाल ही में वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म ने ओरांग राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर डीएफओ शनिदेव चौधरी, रेंजर चक्रपाणी राय समेत वन सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी| उद्यान के बाघबारी रेंज में मुठभेड़ में दो अवैध शिकारियों को मार गिराने के लिए वन मंत्री ने सभी को बधाई दी|
मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म ने कहा, “कुछ दिन पहले उद्यान में भारी सुरक्षा के बीच एक गैंडे का शिकार किया गया था जिससे गुस्से में आकर मैं उद्यान नहीं आई थी और फोन पर ही सभी को बहुत डांटा था, साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी| लेकिन आज वन सुरक्षा कर्मियों ने अच्छा काम किया है इसलिए उनका अभिनंदन करने और बधाई देने के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार देने उद्यान में आई हूँ|”
मंत्री ने मुठभेड़ में शामिल रेंजर सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से नकद पुरस्कार दिया| इस अवसर पर डीएफओ शनिदेव चौधरी ने मंत्री को मुठभेड़ का ब्यौरा दिया, साथ ही गश्त के समय होने वाली समस्याओं से अवगत कराया|
रात 8 बजे उद्यान पहुंची मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म ने 2 घंटे वहीँ बिताया| इस दौरान उन्होंने डीएफओ से पूरी गंभीरता एवं सत्य-निष्ठा से काम करने की हिदायत दी| साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर प्रत्यक्ष रूप से कहने को कहा| रात करीब 10.30 बजे मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म उद्यान से चली आई|