अंग्रेजी माध्यम के आदर्श विद्यालयों का विरोध, 4 जुलाई को आसू का राज्यभर में धरना प्रदर्शन
गुवाहाटी
अंग्रेजी माध्यम के आदर्श विद्यालयों की स्थापना के राज्य सरकार के फैसले का विरोध जताते हुए आसू 4 जुलाई को राज्यभर में धरना प्रदर्शन करेगा| सुबह 11 बजे से 2 बजे तक तीन घंटे आसू के कार्यकर्त्ता धरने पर बैठेंगे|
आसू का कहना है कि सरकार का यह फैसला असमिया माध्यम के शिक्षण संस्थानों के साथ अन्याय है और असम की मातृभाषा तथा यहाँ की जनता के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ है|
आसू ने चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा| संगठन ने मांग उठाई है कि आदर्श विद्यालय असमिया माध्यम में ही हो और सेबा के अंतर्गत हो| आसू ने कहा है कि राज्य सरकार को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की स्थापना के विपरीत असमिया माध्यम के स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षण प्रणाली को सुदृढ़ करना चाहिए|
आसू ने कहा कि 1960 के भाषा आंदोलन और 1972 के माध्यम आंदोलन में कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई थी| राज्य सरकार के इस हठधर्मी फैसले की वजह से हम उन लोगों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे|