24 घंटे के भीतर पूर्वोत्तर में भूकंप के तीन झटके
गुवाहाटी
24 घंटे के भीतर पूर्वोत्तर में भूकंप के तीन झटके महसूर किये गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में आज कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र राज्य के कुरंग कुर्मे जिले में था.
भूकंप का झटका बीती देर रात 1 बजकर 20 मिनट पर महसूस किया गया. कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- गुवाहाटी, श्रीनगर, पर सबसे गंभीर श्रेणी के भूकंप का खतरा
रात 12 बजकर 20 मिनट पर भारत-म्यांमार सीमा पर भी 5.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भारत-बांग्लादेश सीमा के पास कल त्रिपुरा में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिसे असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में महसूस किया गया.
कल आये भूकंप की वजह से त्रिपुरा के पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. भूकंप का केंद्र त्रिपुरा के अम्बासा में 28 किमी नीचे था जो कि दोपहर के 2.39 बजे महसूस किया गया।.
पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर को भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। इससे पहले 11 दिसंबर को भी पूर्वोत्तर राज्यों में 4.2 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।