सड़क दुर्घटना में DSP सदानंद हजारिका की मौत
गुवाहाटी
रविवार की रात गुवाहाटी के बेहारबाड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में असम पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक सदानंद हजारिका की मौत हो गई| एक ट्रक के साथ उनके वाहन के टकरा जाने से यह हादसा हुआ| हालांकि उनके साथ हुए हादसे के पीछे किसी रहस्य का शक जताया जा रहा है|
इस बीच मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय को असम पुलिस के सीआईडी विभाग के डीएसपी सदानंद हजारिका की मौत की जांच करने का निर्देश दिया है| पूर्वी गुवाहाटी के डीसीपी एम. मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया गया है|
हादसे पर रहस्य इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि सीआईडी विभाग के डीएसपी सदानंद हजारिका 700 करोड़ के कृषि घोटाले की जांच से जुड़े हुए थे| जांच के दौरान कृषि विभाग के कई शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई| इन अधिकारियों में जोरहाट जिला कृषि अधिकारी बीरेंद्र नाथ शर्मा, गोहपुर के असिस्टेंट इंजिनियर लखेश्वर गम, खानापाड़ा के निदेशक कार्यालय के कार्यकारी अभियंता दिलीप बरुवा, नगांव के कार्यकारी अभियंता रणबीर काकोती और नगांव के कनिष्ठ अभियंता रोहित भराली शामिल है|
ऐसे आरोप है कि कुछ हाई प्रोफाइल लोग कृषि घोटाले में शामिल है जो जांच के दौरान बेनकाब हो सकते है| ऐसे में सदानंद की मौत सड़क हादसा होते हुए भी रहस्य के घेरे में है|