डिब्रूगढ़- ब्रहमपुत्र चापोरी में फहरते दिखा पाकिस्तानी झंडा
डिब्रूगढ़
आज सुबह डिब्रूगढ़ में ब्रहमपुत्र चापोरी के आमरागुड़ी गावं में पाकिस्तानी झंडा फहरते देख लोग भौचक्के रह गए और फौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फहरते हुए झंडे को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही इसकी जांच आरंभ कर दी. पुलिस को वहाँ एक काले रंग को झंडा भी मिला है जिस पर “JIHAD” लिखा हुआ है.
बता दें की असम में इस से पहले भी पाकिस्तानी झंडे विभिन्न इलाकों से बरामद किए गए हैं, लेकिन पहली बार ” JIHAD ” लिखा हुआ झंडा बरामद किया गया है.
बहार हाल पुलिस के आलाधिकारी इस मामले की छानबीन में जुट गए हैं कि आखिर इलाके में किसने इन झंडों को फहराया है.
उल्लेखनीय है कि निचले असम और बराक घाटी में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायते मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) की उपस्थिति देखी गई है. कई आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.