आमबाड़ी आगजनी के पीड़ितों को 10000 का मुआवजा, मंत्री हिमंत ने लिया परिस्थिति का जायजा
गुवाहाटी
आमबाड़ी इलाके में हुई भीषण आगजनी के बाद आज मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने परिस्थिति का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को 10000 रुपए मुआवजा देने की घोषणा की| असम पुलिस आयुक्त हिरेन नाथ और कामरूप (मेट्रो) के उपायुक्त एम. अंगमुत्थु भी मंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ मौजूद थे|
दूसरी ओर पुलिस आयुक्त हिरेन नाथ ने बताया कि जिस जगह यह आगजनी हुई उस जमीन के मालिक को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा|
मंगलवार की शाम शहर के आमबाड़ी स्थित एस.के भूयाँ रोड में लगी भीषण आग में 40 से अधिक घर जलकर राख हो गए| हालांकि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ| संदेह जताया गया है कि सिलिंडर फटने से यह घटना हुई जिसमें लाखों की संपत्ति जल गई| इलाके में अधिकाँश मजदुर रहते थे जिन्हें अपने घर का सामान तक निकालने का समय नहीं मिला|
रिपोर्ट के मुताबिक, नासिर हुसैन नामक शख्स ने इस इलाके में कई घरों को किराए पर दिया था और वह अवैध रूप से एलपीजी सिलिंडर जमा करता था| 14 अग्निशमन गाड़ियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया|