दरंग-उदालगुड़ी पुलिस का संयुक्त अभियान, एक अवैध शिकारी गिरफ्तार
मंगलदै
दरंग और उदालगुड़ी पुलिस ने मंगलवार की रात साझा अभियान चलाकर रौटा थाना के अंतर्गत भालुकमारी गाँव से एक अवैध शिकारी को गिरफ्तार किया| शिकारी के पास से दो राइफल सहित गैंडे के शिकार में प्रयोग होने वाले अस्त्र और बड़ी मात्रा में गोलियां जब्त की गई है| साथ ही एक सफारी गाड़ी को भी जब्त किया गया है|
इस संबंध में दरंग जिले के पुलिस अधीक्षक क्षिजित थिराबियम ने बताया कि एक विशेष सूचना पर जिले के धूला थाना प्रभारी रंजीत हजारिका के नेतृत्व में दरंग पुलिस के एक दल ने रौटा थाना पुलिस के साथ मिलकर संजीत बसुमतारी नामक एक व्यक्ति के घर में छापेमारी की थी| इस दौरान संजीत के घर से पुलिस ने एक कुख्यात शिकारी सिरंगासा बसुमतारी को गिरफ्तार किया| साथ ही राइफल, गोलियां और टाटा सफारी जब्त की|
भालुकमारी से महज 10-12 किलोमीटर दूर ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को वन सुरक्षा प्रहरियों से हुई मुठभेड़ में दो अवैध शिकारी मारे गए थे| जानकारी के मुताबिक चार शिकारियों ने उद्यान में प्रवेश किया था जिनमें से दो मारे गए जबकि अन्य दो फरार होने में कामयाब रहे| पुलिस अब यह जानने की कोशिश में जुटी है कि कहीं गिरफ्तार शिकारी सिरंगसा उन्ही में से एक तो नहीं|