दुर्घटनाग्रस्त सुखोई से जूता, अधजला पैनकार्ड और बटवा बरामद
गुवाहाटी
दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 युद्ध विमान के दोनों पायलट की खोज के दौरान विमान से खून से सना हुआ जूता, आधा जला हुआ पैनकार्ड और बटवा बरामद किया गया है| बीते 23 मई को तेजपुर के शालिनीबाड़ी स्थित वायुसेना स्टेशन से सुखोई-30 युद्ध विमान ने उड़ान भरी थी और उसके कुछ ही घंटों बाद यह विमान लापता हो गया था |
विमान के लापता होने के तीन दिन बाद बीते 28 मार्च को खोजी दल ने असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा में विमान का मलबा बरामद किया| ख़राब मौसम और घने जंगलों की वजह से काफी देर से पहुंचे भारतीय थल सेना, वायु सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों समेत एक दल ने घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद किया था, लेकिन पायलट का कोई सुराग नहीं मिल पाया था|
खोजी अभियान के दौरान ही अब विमान से खून से सना हुआ जूता, आधा जला हुआ पैनकार्ड और बटवा बरामद किया गया है| इन सामग्रियों का निरीक्षण किया जा रहा है| हालांकि खोजी दल ने बरामद सामग्रियां दोनों पायलटो के होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हालात को देखते हुए विमान के पायलट के जीवित होने की उम्मीद कम होती जा रही है|