गैंगटॉक
चीन की बातों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है, यह एक बार फिर चीन ने साबित कर दिया है I सिक्किम-भूटान-तिब्बत त्रिकोण के पास डोकलाम क्षेत्र में 1600-1800 चीनी सैनिक फिर से डेरा जमा लिए हैं हैं। हालांकी इलाके में शांती बनी हुई है और किसी तरह का तनाव नहीं है I
सूत्रों के अनुसार, ‘PLA के सैनिक पहले हर साल अप्रैल-मई और अक्टूबर-नवंबर में डोकलाम में आ जाते थे और इस पर दावा करते थे। लेकिन 28 अगस्त को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच डोकलाम मुद्दे पर 73 दिनों तक चला गतिरोध खत्म होने के बाद पहली बार ऐसा देखा गया है कि PLA ने वहां डेरा जमा लिया है, जिसे हम भूटान का क्षेत्र मानते हैं। लेकिन भारत और चीन के बीच पहले जहां गतिरोध बना था, वहां अब भी यथास्थिति बनी हुई है।’ सूत्रों के अनुसार, चीन डोकलाम में विवादित क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर उत्तर और पूर्व में यह निर्माण कार्य कर रहा है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि भारत ने इसमें ‘रणनीतिक कामयाबी’ हासिल कर ली है कि चीन को डोकलाम में दक्षिण की तरफ किसी भी हालत में सड़क का विस्तार नहीं करने दिया जाएगा।
बता दें कि भारत पहले पहले डोकलाम में चीनी सैनिकों की मौजूदगी पर आपत्ति नहीं जताता था, लेकिन इस साल जून में जब सड़क बनाने के लिए PLA ने यथास्थिति भंग करने की कोशिश की तो स्थिति गंभीर हो गई और दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई।