मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने किया पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
गुवाहाटी
वन महोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को कालियाबर तिनियाली से बोकाखात तक राष्ट्रीय राजमार्ग में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया| इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए राज्यभर में 10 करोड़ पौधे लगाएगी|
उन्होंने कहा, “पौधरोपण हमारा देश के प्रति कर्त्तव्य है और किसी भी सूरत में असम देश के प्रति अपने इस कर्त्तव्य से पीछे नहीं हटेगा| हमारा लक्ष्य राज्यभर में 10 करोड़ पौधे लगाने का है ताकि असम को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके|”
सोनोवाल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ऐतिहासिक कलंग नदी मार्ग के विकास को प्रतिबद्ध है और इसके लिए चालू साल के बजट में 10 करोड़ रुपए अनुमोदित किए गए हैं| उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही कालियाबर उपखंड के लिए फ्लड मैन्युअल – 2017 रिलीज किया|
वन महोत्सव में हिस्सा ले रहे सुनील मंडल और प्रदीप सरकार नामक दो व्यक्तियों के महोत्सव के दौरान ही सड़क हादसे में मारे जाने की घटना पर सोनोवाल ने दुःख प्रकट करते हुए कहा की राज्य सरकार दोनों के परिवारों की यथासंभव मदद करेगी|