ठेकेदारों और अभियंताओं के सम्मेलन निर्माण-2017 का उद्घाटन
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने शुक्रवार को खानापाड़ा राज्य प्रशासनिक पदाधिकारी कॉलेज में निर्माण – 2017 शीर्षक ठेकेदारों और अभियंताओं के सम्मेलन का उद्घाटन किया| पहली बार आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के मामले में ठेकेदार, अभियंता, आमजन तथा सरकार समान रूप से भागीदार है|
सोनोवाल ने राज्य को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने के मामले में ठेकेदारों एवं ठेकेदार फर्मों की योग्यता पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए उनसे राज्य में बुनियादी ढाँचे के विकास में सरकार का हाथ मजबूत करने का आग्रह किया|
मुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन के जरिए राज्य में ढांचागत परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए मार्ग प्रशस्त होने की भी उम्मीद जताई| इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 15 लाख करोड़ रुपए की लागत से शुरू की जाने वाली भारतमाला परियोजना का उल्लेख भी किया|
इससे पहले स्वागत भाषण में राज्य के लोकनिर्माण मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने निर्माण – 2017 को ठेकेदारों एवं अभियंताओं से सहभागिता के नाम पर सरकार का एक प्रयास बताया|