अरुणाचल प्रदेश के पूर्व CM नाबम तुकी के खिलाफ CBI ने किया केस दर्ज
कथित भ्रष्टाचार पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबाम तुकी के खिलाफ CBI ने मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबम तुकी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. नाबम तुकी पर भ्रष्टाचार, चीटिंग और जालसाजी के आरोप हैं. सीबीआई ने साथ ही उनके भाई नाबम तगम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. नाबम तुकी पर यह आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से साल 2003 में 3.20 करोड़ के एक सरकारी प्रोजेक्ट को अपने भाई को सौंप दिया था.
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने यह केस सीबीआई को सौंपा था. नाबम तुकी उस समय राज्य के मुख्यमंत्री थे. अधिकारियों ने बताया कि नाबम तुकी के भाई को एन.एन ओसिक ने 30 लाख रुपए रिश्वत दी थी, यह उनके (नाबम तगम) इटानगर स्थित यूनाइटेड कमर्शियल बैंक में क्रेडिट हुए थे.
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबम तुकी के भाई पर सीबीआई ने शिकंजा कसा था. नाबम तुकी के भाई, उनकी पत्नी नाबम मैरी और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ सरकारी परियोजनाओं को देने में भ्रष्टाचार और अनियमितता बरतने का आरोप लगा था. इस मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया था.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2003 में एक सरकारी परियोजना का ठेका अपने भाई को देने में कथित भ्रष्टाचार पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबम तुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जब तुकी राज्य में उपभोक्ता मामलों व नागरिक आपूर्ति के मंत्री थे तो नियमों का पालन किये बिना 3.20 करोड़ रुपये का ठेका दिया था।