नई दिल्ली
अगर आप चर्चित बोफोर्स घोटाला भूल गए हैं तो फिर याद कर लीजिए क्योंकि एक बार फिर बोफोर्स तोप सौदा का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. और इस मामले को एक बार फिर सुर्ख़ियों में लाई है सीबीआई ने.
दरअसल सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को बोफोर्स तोप सौदा मामले में आरोपियों के खिलाफ 31 मई 2005 को दिल्ली हाईकोर्ट के दिए आरोप को खारिज करने के फैसले को चुनौती दी ह.
आप को बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बोफोर्स तोप सौदा मामले में आरोपियों के खिलाफ 31 मई 2005 को सारे आरोप खारिज कर दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने फैसले में घोटाले में यूरोप में रहने वाले हिंदुजा भाइयों पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.
अब एक बार फिर सीबीआई ने नए साक्ष्यों के आधार पर अपील दायर की है. कहा जा रहा है कि सीबीआई ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से बात करने के बाद यह फैसला लिया है.
बोफोर्स घोटाले ने 80 के दशक में बड़ा हंगामा बरपाया था. इसका नतीजा यह हुआ था कि कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार को जाना पड़ा था और अमिताभ बच्चन को सांसद पद से इस्तीफा देना पड़ गया था. अब वह एक बार फिर गरमाता दिख रहा है.
मालूम हो कि सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के दिए फैसले के खिलाफ तब सुप्रीम कोर्ट नहीं गई थी. अब करीब 13 साल बाद उसने इस फैसले को चुनौती दी है.