NORTHEAST

शंकरदेव के दर्शन को देशभर में फैलाने का आह्वान

विश्वनाथ चरियाली

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने श्रीमंत शंकरदेव के जीवन और दर्शन को पूरे देश में फैलाने का आह्वान किया है| इसके लिए उन्होंने श्रीमंत शंकरदेव संघ के वार्षिक अधिवेशन को देश के अन्य हिस्सों में भी आयोजित करने की सलाह दी है ताकि लोग उन्हें और अच्छी तरह जान-समझ सकें| सोनोवाल ने कहा कि विश्व को भक्ति से ही जीता जा सकता है, क्योंकि भक्ति में ही सभी को एकजुट करने की शक्ति होती है|

विश्वनाथ चरियाली जिले के गोहपुर के गोपालपुर स्थित रामानंद समन्वय क्षेत्र में जारी श्रीमंत शंकरदेव संघ के 86वें अधिवेशन में आयोजित खुली सभा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि जगत गुरु बनने के लिए कड़ी मेहनत तथा ढृढ़ता की बेहद जरुरत है| महापुरुष के उपदेश तथा आदर्शों को देश तथा विश्व में फैलाने में श्रीमंत शंकरदेव संघ की भूमिका की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश के कोने-कोने का भ्रमण कर अन्य लोगों के धार्मिक एवं आध्यात्मिक विश्वास एवं परंपरा को अपने में समेटा|

बतौर मुख्यमंत्री कनकलता बरुवा और मुकुंद काकोती की शहादत से सजे गोहपुर की महान विरासत पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के जरिए गोहपुर एक पवित्र तीर्थस्थल में तब्दील हो गया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button