NORTHEAST

बीटीसी के कार्यकारी सदस्य ने किया आईटीआई का औचक दौरा

कोकराझाड़

बीटीसी के कार्यकारी सदस्य श्याम सुंडी ने कोकराझाड़ स्थित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में अनियमितताओं की खबर मिलने पर औचक दौरा किया| मत्स्य और पशुपालन एवं पशु चिकित्सा और श्रम एवं रोजगार विभाग में कार्यरत सुंडी ने धोलीगुरी खुमगुरी प्रतिष्ठान में भारी अनियमितता की सूचना मिलने पर यह कदम उठाया|

औचक दौरे के समय अधिकारी को प्रतिष्ठान में अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित मिले| सुंडी ने कक्षा के रजिस्टर भी चेक किए और जांच के लिए उन्हें अपने जिम्मे में लिया|

श्याम सुंडी ने कोकराझाड़ में आईटीआई के कर्मचारियों के खिलाफ कक्षा में अनियमितता के सिलसिले में चलाए गए अभियान के लिए उनके शुक्रिया अदा किया|

अभियान दल ने पाया कि स्टोर कीपर गजेन चंद्र बर्मन के कार्यालय में देर से पहुँचने की वजह से सुबह 9.30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा सुबह 11 बजे ही शुरू हो पाई| बीटीसी के कार्यकारी सदस्य के साथ जब मीडिया का दल प्रतिष्ठान में पहुंचा उस दौरान भी कई कर्मचारी अनुपस्थित थे|

इससे पहले गत जून महीने में भी पत्रकारों के एक दल ने प्रतिष्ठान का दौरा किया था, लेकिन उस समय भी प्रतिष्ठान के कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे| छात्र-छात्राओं का आरोप है कि अकसर उनके भविष्य के साथ इसी तरह खिलवाड़ किया जाता है| प्रतिष्ठान में समय पर कोई शिक्षक या कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता जिस वजह से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता है| पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रतिष्ठान में इस तरह की अनियमितता चल रही है|

कोकराझाड़ स्थित आईटीआई इलाके का एकमात्र तकनीकी संस्थान है जहाँ दो और तीन साल का मैकेनिकल, रेडियो और टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ट्रेड आदि का कोर्स चलाया जाता है| मौजूदा प्रतिष्ठान में 140 विद्यार्थी हैं|

प्रतिष्ठान में चल रही अनियमितताओं को देखकर असंतुष्ट श्याम सुंडी ने कहा कि कक्षा में अनुपस्थित रहने वाले ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button