कोकराझाड़ – मेधावी छात्राओं में स्कूटी वितरित
कोकराझाड़
कोकराझाड़ गर्ल्स कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मंगलवार को बीपीएल परिवारों की 26 मेधावी छात्राओं के बीच स्कूटी वितरित की गई| बीटीसी के उपाध्यक्ष काम्फा बरग्यारी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्राओं में स्कूटी की चाभियाँ वितरित की|
बीटीएडी के चार जिलों की कुल 88 छात्राओं में स्कूटी वितरित की गई है, जिनमें से 26 उदालगुड़ी की, 19 बाग्सा की, 26 कोकराझाड़ की और 17 चिरांग की छात्राएं शामिल हैं|
काम्फा बरग्यारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीटीसी सरकार यहाँ के शिक्षण संस्थानों के बुनियादी ढाँचे में विकास के जरिए शैक्षिक खंड में सुधार लाने का प्रयास कर रही है| उन्होंने कहा कि यह स्कूटी छात्राओं को स्कूल में बिना किसी परेशानी के आने में मदद करेगा| उन्होंने छात्राओं से स्कूटी का सही ढंग से इस्तमाल करने का आह्वान किया|