NORTHEAST
बोड़ोलैंड विश्विद्यालय में असमिया माध्यम बरकरार – कुलपति
कोकराझाड़
बोड़ोलैंड विश्विद्यालय से असमिया माध्यम को हटाया नहीं गया है| इस बात को स्पष्ट करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति हेमंत कुमार बरुवा ने कहा कि छात्र-छात्राएं असमिया माध्यम में परीक्षा दे सकते हैं|
एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, “असमिया माध्यम को हटाया ही नहीं गया था| छात्र-छात्राएं ऑनर्स की परीक्षा अंग्रेजी और असमिया भाषा में दे सकेंगे| मातृभाषा जैसे बोड़ो, असमिया, बंगाली, हिंदी आदि विषयों में तो अंग्रेजी का प्रश्न ही नहीं उठता है| इसके अलावा पास कोर्स में विद्यार्थी असमिया भाषा में उत्तर लिख सकते हैं|”
उन्होंने कहा कि गत 18 सितंबर को विश्वविद्यालय के कार्यकारिणी काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया था कि स्नातक के ऑनर्स विषय में छात्र असमिया और अंग्रेजी में उत्तर दे सकते हैं| इसको लेकर एक सूचना भी जारी की गई है |