बोड़ो लड़की लैम्वन नर्जारी ने हाई जम्प में किया रिकॉर्ड कायम
कोकराझाड़
हाल ही में लखनऊ में आयोजित फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप में बोड़ो लड़की लैम्वन नर्जारी ने हाई जम्प में रिकॉर्ड कायम किया| 15वें फेडरेशन कप में 1.77 मीटर के साथ रिकॉर्ड कायम कर 25 वर्षीय नर्जारी ने असम का नाम रौशन किया है|
नर्जारी का जन्म 21 मार्च 1998 में कोकराझाड़ जिले के फकीराग्राम के अंतर्गत रावापारा गाँव में हुआ था| 2010 में उसने अपने करियर की शुरुआत की जब उसे पहली बार गुवाहाटी में 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित आल असम इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल एथलेटिक चैंपियनशीप में लॉन्ग जम्प खेलने का मौका मिला| उस समय उसकी उम्र 14 साल थी|
2010 से 2015 तक की अवधि में नर्जारी ने कई कांस्य और रजत पदक अपने नाम किए| 2015 में देश को गौरवान्वित करते हुए चीन में उसने स्वर्ण पदक जीता| उसे बोडोलैंड खुंग्री से भी नवाजा गया|
अब बोड़ो समुदाय के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से नर्जारी को सम्मानित और प्रोत्साहित किए जाने का इंतजार है| लेकिन सवाल यह है कि क्या सरकार इन उपेक्षित खिलाड़ियों की कभी सुध लेगी?