त्रिपुरा में वामपंथी विरोधी वोटों को एकजुट करेगी बीजेपी – हिमंत
त्रिपुरा
असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा में वामपंथी विरोधी वोटों को एकजुट किया जाएगा| त्रिपुरा की गठबंधन सरकार को वामपंथी विरोधी वोटों से हारने का बीजेपी ने लक्ष्य लिया है|
भारतीय जनता पार्टी ने हालांकि अभी तक चुनावी गठबंधन पर कोई फैसला नहीं लिया है| मंत्री शर्मा के मुताबिक बीजेपी पार्टी की सांगठनिक बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए वामपंथी विरोधी वोटों को एकजुट करने की कोशिश में जुटी है|
शर्मा ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते हो उन्हें पहले 17 जुलाई को एनडीए द्वारा चयनित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के पक्ष में वोट डालना होगा| सीपीआई-एम के अलावा हम एनी सभी पार्टियों के विधायकों से अपील करते है कि वे कोविंद के पक्ष में वोट डाले|”
त्रिपुरा में सीपीआई-एम वामपंथियों का नेतृत्व करती है|
राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गए असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस दौरान विभिन्न जनसभाओं और सांगठनिक बैठकों को संबोधित किया|
त्रिपुरा की सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि 24 साल वामपंथियों के कार्यकाल में त्रिपुरा में कोई विकास नहीं हुआ| राज्य में बेरोजगारी की समस्या है, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, गरीब और पिछड़े हुए लोग वंचित हो रहे हैं|