NORTHEAST

बीजेपी करेगी कार्बी आंगलांग स्वायत्त परिषद का गठन – सोनोवाल

कार्बी आंगलांग

ऐसे में जब कार्बी आंगलांग में परिषदीय चुनाव नजदीक है, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ही अगले परिषद का गठन करेगी| मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि परिषद की सत्ता में रही कांग्रेस और एचएसडीसी जनता की समस्याओं से निपटने में नाकाम रही है|

सोनोवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और एचएसडीसी, दोनों ही पार्टियाँ दशकों तक परिषद पर शासन करने के बावजूद चुनाव के समय जनता से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं कर सकी| दोनों पार्टियों के कुशासन की वजह से कार्बी आंगलांग की जनता को गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ा|

दोनों पार्टियों पर कुशासन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि कार्बी आंगलांग के लोगों को अच्छी संपर्क व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आदि के क्षेत्र में वंचित होना पड़ रहा हैं| उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर बीजेपी परिषदीय चुनाव जीतती है तो इन क्षेत्रों के विकास के लिए काम करेगी|

सोनोवाल ने दोनों पार्टियों पर विकास निधि के करोड़ों रुपये हड़पने का भी आरोप लगाया|

कार्बी आंगलांग स्वायत्त शासी परिषद के 26 MAC क्षेत्रों में 17 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है जबकि 22 जून को मतगणना होगी |

कार्बी आंगलांग स्वायत्त शासी परिषद में 30 सदस्य हैं, जिनमें से 26 चयनित और 4 राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य हैं| जिन 26 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से 10 डिफू सबडिवीजन, 9 हामरेन और 7 बोकाजान में है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button