गुवाहाटी
गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत के बाद पूरे देश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में एक नया जोश देखने को मिल रहा है I इसी जोश में भरे असम के वित्त, शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री तथा नेडा के संयोजक डा. हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया कि इस बार पूर्वोत्तर के मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी I
बता दें की पूर्व उत्तर के इन तीनो तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में होने वाले हैं I इन तीनो राज्यों के चुनाव को ले कर राजनैतिक जोड़ तोड़ शुरू हो चुका है I अब गुजरात और हिमाचल में बीजेपी के जीत के बाद इन तीनो राज्यों में भी कार्यकर्ताओं और नेता अपनी जीत देख रहे हैं I
इसी कड़ी में मंगलवार को डा. शर्मा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात में कांग्रेस ने अच्छा परिणाम मिलने का जो दावा किया है वह हास्यास्पद है । दोनों राज्यों में कांग्रेस को बुरी तरह हार हुई है । ऐसी स्थिति में कांग्रेस वहां अच्छा परिणाम मिलने का दावा कैसे कर सकती है ।
उन्होंने कहा मेघालय, मिजोरम व त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन की स्थिति मजबूत है और हम ज़रूर वहां सरकार बनायेंगे I इन तीनो राज्यों में चुनावी तैयारियां ज़ोरों पर है I प्रधान मंत्री भी एक सप्ताह पहले शिलोंग में एक सभा को संबोधित कर के गए हैं और चुनावी रैलियों को भी संबोधित करने इन राज्यों में आयेंगे I