मणिपुर में बनेगी बीजेपी की सरकार – हिमंत
इंफाल
असम के वित्त मंत्री तथा भाजपा नेता हिमंत विश्व शर्मा का दावा है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017 में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी|
मणिपुर प्रदेश बीजेपी के कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए हिमंत ने कहा कि बीजेपी और नगा पीपल्स फ्रंट के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा| बीजेपी नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को चुनाव में हराना चाहती है और दूसरे चरण के चुनाव में निश्चित रूप से हराएगी|
हिमंत विश्व शर्मा ने यह भी कहा कि एनपीएफ और मुख्यमंत्री इबोबी सिंह की सरकार में कोई अंतर नहीं है| बीजेपी ध्यान रखेगी की 2017 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में एनपीएफ एक भी सीट पर जीत हासिल न कर पाए|
बीजेपी मौजूदा सरकार और एनपीएफ को इसलिए चुनाव में हराना चाहती है क्योंकि यह दोनों मणिपुर के विकास के खिलाफ है और हमेशा राज्य के विकास में बाधा डालते आए है|
बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा के संदर्भ में हिमंत ने कहा कि यह घोषणा 12 मार्च की शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ कार्यकारी बैठक के बाद की जाएगी| 11 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे|