पूर्वोत्तर के आठों राज्यों पर शासन करना बीजेपी का नया मिशन – हिमंत
गुवाहाटी
असम के वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि बीजेपी का नया मिशन पूर्वोत्तर भारत के आठों राज्यों पर शासन करना है| उन्होंने पूरा भरोसा जताया है कि भारतीय जनता पार्टी और इसकी गठबंधन पार्टियां नवंबर 2018 तक सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों में सत्ता पर होगी|
पूर्वोत्तर भारत में पार्टी के नए मिशन पर वित्त मंत्री ने कहा, “फिलहाल हमारी और गठबंधन पार्टियों के पास पांच राज्य है| हाल ही में हमने पूर्वोत्तर की राजनीतिक पार्टियों के साथ एक सम्मेलन किया है| हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमें नया मिशन देते हुए कहा है कि हमें पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में बीजेपी का झंडा लहराना है|”
हैदराबाद में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में हिमंत ने कहा कि फरवरी 2018 में मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और बीजेपी दोनों चुनाव जीतेगी| उसके बाद नवंबर 2018 के मिजोरम चुनाव जीतने का भी उन्होंने दावा किया|
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि नवंबर 2018 तक बीजेपी और इसकी गठबंधन पार्टियों के पास पूर्वोत्तर भारत के आठों राज्य होंगे|”