
लखनऊ
हमारे नेता हमेशा कुछ ऐसा कर दते हैं जिस के बारे में हम और आप कभी करने की सोच भी नहीं सकते। लेकिन हमारे देश में नेताओं के लिए सब कुछ जायज़ है। आज भी बीजेपी के एक विधयक ने कुछ ऐसा ही किया। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के सत्र के पहले दिन सोमवार को बीजेपी के एक विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी लेकर विधान भवन पहुंचे और सबके आकषर्ण का केन्द्र बने रहे। जवाहर लाल झांसी के गरौठा से विधायक हैं।
जैसे ही उनकी बैलगाड़ी विधान भवन के पोर्टिको में पहुंची, फोटोग्राफरों और समाचार चैनलों के वीडियोग्राफरों के भीड़ उन पर टूट पड़ी और विधयक जी उन के लिए अलग-अलग मुद्राओं में बैलगाड़ी पर पोज देने लगे I फोटो खिंचवाने के बाद विधयक जी विधान सभा में दाखिल हो गए और पीछे छोड़ गए गाडी और उस का मालिक राम लखन यादव।
लेकिन विधान भवन के सामने का नज़ारा केवल बैल गाडी तक सीमित नहीं रहाI बहुजन समाज पार्टी के विधायक ई-रिक्शा से विधान भवन पहुंचे। ख़ास बात यह रही कि बैलगाड़ी से आने वाले विधायक से बैलगाड़ी मालिक को राम लखन पैसा नहीं मिला। राम लखन धूप में बैलगाड़ी लिए काफी देर तक इंतजार करते रहा I