मणिपुर का विकास बीजेपी के हाथ में – सोनोवाल
इंफाल
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि मणिपुर का विकास सिर्फ बीजेपी के हाथों ही संभव है| सोनोवाल ने कहा कि यदि मणिपुर राज्य में बदलाव लाना है तो यहाँ की जनता को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवार को चुनने का मौक़ा नहीं खोना चाहिए|
मणिपुर के लांगथाबल से बीजेपी उम्मीदवार के लिए लांगदम हाई स्कूल खेल मैदान में राजनीतिक रैली में हिस्सा लेते हुए सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, “असम में कांग्रेस शासनकाल में राज्य में भ्रष्टाचार का बोल-बाला हो गया और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा| असम देश के अन्य राज्यों से बहुत पिछड़ गया| लेकिन असम में बीजेपी की सरकार आते ही काफी कम समय में महत्वपूर्ण विकास हुआ है| इसलिए मणिपुर की जनता को भी विकास के लिए बीजेपी की सरकार को चुनना होगा|”
सोनोवाल ने यह भी कहा कि भ्रष्ट कांग्रेस जनता को शांति और विकास का मार्ग कभी नहीं दिखा सकती| उन्होंने इबोबी सरकार पर केंद्र द्वारा आवंटित राशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया|
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास करना चाहते है| खेल जगत में मणिपुर के योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्गत केंद्र सरकार राज्य में एक खेल महाविद्यालय की स्थापना करेगी| इसके अलावा मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विभिन्न विकास परियोजनाएं हाथ में ली गई है|
राज्य की इबोबी सरकार पर आर्थिक नाकेबंदी रोकने में नाकामी का आरोप लगाते हुए सोनोवाल ने कहा, “अगर मेरे राज्य में नाकेबंदी होती है तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि नाकेबंदी को खत्म करूँ| जबकि इबोबी नीत कांग्रेस सरकार इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रही है|
सोनोवाल ने अंत में उम्मीद जताई कि मणिपुर की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेकेगी और बीजेपी को सत्ता में आने का मौक़ा देगी|