बसंत खेतान पूर्वोत्तर क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित
नई दिल्ली
भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने बसंत कुमार खेतान को प्रतिष्ठित “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार” से नवाजा है| यह पुरस्कार उन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र के एमएसएमई क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है|
बसंत कुमार खेतान नेकॉन पावर एंड इन्फ्रा लिमिटेड के निदेशक होने के साथ ही जोरहाट स्थित असम काजीरंगा विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर भी हैं ।
आज नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में यूनाइटेड नेशंस माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज डे के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2015 में बसंत कुमार खेतान को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा समेत सम्मानित अतिथि उपस्थित थे|
बसंत खेतान ने पुरस्कार को डॉ. एम.डी खेतान के नेतृत्व, जेपी खेतान के दिशा-निर्देश और प्रदीप खेतान के सहयोग के नाम समर्पित किया है, जिनकी वजह से नेकॉन पावर एंड इन्फ्रा लिमिटेड आज इन बुलंदियों तक पहुंचा है|
डॉ. एमडी खेतान द्वारा 1986 में स्थापित नेकॉन पावर एंड इन्फ्रा लिमिटेड ने 400 केवी लाइन तक ओवरहेड ट्रांसमिशन एएएसी / एएसी / एसीएसआर कंडक्टर के निर्माण से शुरुआत की, जिसके परिणामस्वरूप 1990 में राजस्थान के सिकर में दूसरी विनिर्माण इकाई स्थापित की गई। कंपनी ने जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपने पैर पसार दिए।
नेकॉन पावर एंड इन्फ्रा लिमिटेड के प्रयास और उपलब्धियां भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित “मेक इन इंडिया” और “जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट” के लक्ष्यों की प्राप्ति के अनुरूप हैं| एमएसएमई क्षेत्र में इसने उचित रूप से अपने विश्वास को स्थापित किया है। सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने नेकॉन पावर एंड इन्फ्रा लिमिटेड को एमएसएमई क्षेत्र में उनके विशेष योगदान और उनके प्रयासों के प्रतीक के रूप में सम्मानित किया है| यह एक ऐसी उपलब्धि है जो अन्य एमएसएमई को प्रेरित करती है।