असम- गुवाहाटी में बनी दुनिया की सब से ऊंची दुर्गा की प्रतिमा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होगी शामिल

गुवाहाटी
” कलाकार का कोई धर्म नहीं होता। मानवता की सेवा ही कलाकार का एकमात्र धर्म और कर्तव्य होता है” । ऐसा मानते हैं प्रतिमा बनाने में माहिर कलाकार नूरद्दीन अहमद | 1975 से प्रतिमा बनाने के काम से जुड़े नूरद्दीन अहमद से अक्सर पूछा जाता है कि मुस्लिम होने के बावजूद वह माता दुर्गा की मूर्ति क्यों बनाते हैं। इस पर वह गर्व से बताते हैं कि ” कलाकार का कोई धर्म नहीं होता। मानवता की सेवा ही कलाकार का एकमात्र धर्म और कर्तव्य होता है” ।
इस वर्ष असम के गुवाहाटी नूरद्दीन अहमद बांस की बल्लियों 101 फीट ऊंची मां दुर्गा की मूर्ति बना रह हैं जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने जा रही है। यह बांस से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। इसे बनाने में करीब 5,000 बांस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
नूरद्दीन अहमद और 40 कलाकारों की टीम बिष्णुपुर सर्वोजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के लिए यह मूर्ति बना रही है। टीम ने एक अगस्त को मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था। शुरुआत में योजना 110 फीट ऊंची मूर्ति बनाने की थी, लेकिन 17 सितंबर को आए तेज तूफान में मूर्ति का पूरा ढांचा गिर गया। अब मूर्ति का 70 फीसदी ढांचा फिर से बन चुका है।