असम के ग्रामीणों ने अनोखे ढंग से मनाया नव वर्ष
बरपेटा
नए साल का स्वागत असम के बरपेटा जिले के एक गाँव में एक विशेष और अनोखे ढंग से किया गया| देशभर में लोगों ने अलग-अलग तरीकों से नव वर्ष का स्वागत किया, लेकिन शायद ही ऐसा अनोखा स्वागत और कहीं किया गया हो|
दरअसल नए साल के मौके पर बरपेटा जिले के एक गाँव में लॉटरी का आयोजन किया गया जिसमें पुरस्कार के तौर पर कार, बाइक या अन्य सामग्री नहीं बल्कि पशु रखे गए| इन अनोखे पुरस्कारों की लिस्ट में पहला पुरस्कार गाय, दूसरा पुरस्कार बकरी और तीसरा पुरस्कार हंस रखा गया जबकि मुर्गियां और मछलियाँ कॉन्सोलेशन पुरस्कार रखे गए|
मजेदार बात यह है कि पुरस्कारों की सूची की घोषणा होने के बाद भी लॉटरी के टिकेट खरीदने वालों की लंबी कतार लगी रही| हालांकि असम के गांवों में अकसर इस तरह की लॉटरी का आयोजन आम बात है| बहुत छोटे पैमाने पर लगभग सभी गांवों में इस तरह की लॉटरी का आयोजन होता है, लेकिन नए साल को लेकर ग्रामीणों का उत्साह इस तरह के आयोजन से सामने आया|