2019 तक राज्यभर में नौ हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य
डिब्रूगढ़
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य सरकार ने सन 2019 के मार्च महीने तक राज्यभर में नौ हजार किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा है| इधर केंद्र ने भी असम तथा पूर्वोत्तर राज्यों की सड़क एवं यातायात व्यवस्था के विकास के लिए अगले पांच साल में दो लाख करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है|
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को डिब्रूगढ़ में केंद्रीय सड़क पूंजी के तहत कुल 11,248 किलोमीटर लंबी तीन सड़कों की आधारशिला रखी| यह आधारशिला डिब्रूगढ़ के ग्रेहेम बाजार तिनियाली से असम चिकित्सा महाविद्यालय पथ, डिब्रूगढ़ रंगापाड़ा तिनसुकिया पथ और जालन बस टर्मिनस से आमोलापट्टी तक रखी गई है| इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की खस्ताहाल सड़कें एवं पुलों के विकास के लिए सरकार ने तीन साल में कुल 2000 करोड़ खर्च करने का बजट में प्रावधान रखा है|
सोनोवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने दक्षिणी-पूर्वी एशियाई देशों के साथ जलमार्ग, वायुमार्ग एवं सड़क सहित सभी दिशाओं में संपर्क को अधिक मजबूती दिलाने पर बल दिया है| उन्होंने कहा कि सड़क एवं पुलों के सटीक निर्माण एवं मरम्मत के लिए अभियंता सहित ठेकेदारों को महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी| अच्छे कार्यों के लिए ठेकेदारों को सरकार की ओर से सार्वजनिक तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा|
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने असम के 6 शहरों को विकास कार्यों के लिए प्रत्येक को 200 करोड़ देने का इस बार के बजट में प्रावधान रखा है| डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया भी इस सूची में शामिल हैं |