यह दृश्य है असम के मंगलदई जिले के काछेमारी प्राथमिक विद्दयालय का. जहां स्कूल जाने के लिए बच्चों को हर रोज़ अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है.
मंगलदई
यह विडियो दिखा रहा है असम में विकास की असली तस्वीर, इस विडियो को शूट किया है हमारे सवांददाता श्रवण झा ने. यह दृश्य है असम के मंगलदई जिले के काछेमारी प्राथमिक विद्दयालय का. जहां स्कूल जाने के लिए बच्चों को हर रोज़ अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. कहीं कोई अनहोनी हो गयी तो जान भी जा सकती है. स्कूल तक पहुँचने के लिए नदी को पार करना पड़ता है. नदी पार करने के लिए कोई नौका नहीं है. गाँव वालों ने केले के पेड़ को काट कर नौका का शक्ल दे दिया है, जिस पर बैठ कर बच्चे नदी पार करते हैं या फिर अभिभावक अपने कन्धों पर बच्चों को बिठा कर नदी पार करवाते हैं. ज़रा सा पैर फिसला तो घटना घट सकती है. —–पूरी खबर के लिए देखिये यह विडियो ….