असम: पिस्तौल के साथ एनडीएफबी (एस) कैडर गिरफ्तार
असम के कोराझार जिले में दो अलग जगहों से सुरक्षा बालों ने एनडीएफ़बी के अलग अलग गुटों के दो कैडर को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया.
कोकराझाड़
एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के 31 वाहनी और कोकराझाड़ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कोकराझाड़ जिले के गोसाइगाव थाना अंतर्गत नवीननगर के पास स्थित जंगल से एक एनडीएफबी (एस) के 39 नंबर बैच के प्रशिक्षण प्राप्त एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया.
कैडर की पहचान कोकराझाड़ जिले के सराइबिल थाना अंतर्गत नसराबिल गाँव के निवासी जैकब मुसहरी के पुत्र डेविड मुशाहारी @ एम. दिन्थीगिरी के रूप में किया गया है. इस कैडर के पास से एक 7.65 एम.एम. पिस्टल, एक मैगजीन ओर चार जीवित गोलीयाँ बरामद हुवा है.
चिरांग में एनडीएफबी (सोहराई गोरा) का लिंकमेन गिरफ्तार
वहीं चिरांग में सेना एवं पुलिस द्वारा नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड ( सोहराई गोरा) का एक लिंकमैन को चिरांग जंगल के फूलबारी नामक गुप्त स्थान से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. स्थानीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार चिरांग जिले के चिरांग रिजर्व जंगल में एक व्यक्ति की छिपे होने की जानकारी मिलने पर सेना , पुलिस एवं 210 कोबरा ने एक संयुक्त अभियान चलाया था.
तलाशी अभियान के दौरानमें सुरक्षा बलों ने , नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सराय गोरा )के लिंकमैन पोहित नारजरे को जंगल में एक गुप्त स्थान से धर दबोचा इसके पास से 01 पिस्तौल ,04 कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार लिंकमैन बाथा ग्रुप के लिये काम करता था. सेना ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.