गुवाहाटी
जीएसटी के संबंध में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि इससे देश के साथ-साथ असम की जनता को भी लाभ मिलेगा|
आजादी के बाद देश के कर प्रशासन व्यवस्था में सबसे बड़े सुधर जीएसटी के बारे में शुक्रवार शाम जारी एक बयान में मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि आजादी के बाद जीएसटी को लागू करने से अब तक चले आ रहे कर व्यवस्था के आतंक से नागरिक मुक्त हो जाएंगे|
उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्रियों को कर मुक्त करने से देश सहित असम की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा| उन्होंने उम्मीद जताई कि इस व्यवस्था को सरल करने के साथ ही देश की आर्थिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का पालन करेगी|
सोनोवाल ने जीएसटी लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, देश के सभी मुख्यमंत्रियों सहित वित्त मंत्रियों को भी विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया|