गुवाहाटी
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में गुवाहाटी के दो युवकों को बच्चे चुराने के संदेह में ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर मार दिए जाने के संबंध में असम पुलिस ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुटी है।
अग्रवाल ने कहा कि डोकमोका में जहां की दोनों युवकों की हत्ये हुयी थी घटना के बाद वहाँ तनाव था लेकिन अब हालात काबू में हैं .
पुलिस अधिकारी ने कहा, डोकमोका के आसपास पांच में से चार गांवों में बाल अपहर्ताओं के बारे में फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि इस क्षेत्र के लोगों ने दो युवकों को बच्चे उठाने वाले के संदेह में पकड़ लिया और उन पर हमला कर दिया.
अग्रवाल ने कहा, हमने लोगों से सोशल मीडिया पोस्ट और अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है.