असम – अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न
गुवाहाटी
गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा स्थित चतुर्थ असम पुलिस बटालियन में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया| बीते 10 मार्च से आयोजित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस संस्थाओं के कुल 33 दलों के 809 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया|
समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने प्रतियोगिता की विभिन्न शाखाओं में पदक जीतने वाले प्रतियोगियों का अभिनंदन किया, साथ ही उनकी दक्षता की प्रशंसा की|
कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं में श्रेष्ठ खिलाड़ियों और दलों को पुरस्कार प्रदान किया गया| प्रतियोगिता में दल की ओर से चैंपियनशीप ट्रॉफी सीमा सुरक्षा बल ने हासिल की जबकि असम राइफल्स की टीम को रनर्स अप ट्रॉफी से संतुष्ट होना पड़ा| दूसरी ओर सभी राज्यों में से श्रेष्ठ चैंपियनशीप ट्रॉफी तमिलनाडू पुलिस को दी गई|
प्रतियोगिता की पिस्तौल/रिवाल्वर शाखा में सीमा सुरक्षा बल के मुकेश सिंह को श्रेष्ठ शूटर चुना गया| कारबाईन शूटिंग में सीमा सुरक्षा बल के समरेश पाल ने श्रेष्ठ शूटर का पुरस्कार जीता| वहीँ राइफल शूटिंग में आईटीबीपी दल को श्रेष्ठ दल का खिताब मिला|