GUWAHATIVIRAL

असम- भारी बरसात और तूफान ने मचाई तबाही

गुवाहाटी

राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी मुसलाधार बरसात और तूफान की वजह से ऊपरी और निचले असम में भारी तबाही हुई है| राज्य के कछार जिले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कछार और डिमा हसाव के दो लोग लापता बताए जा रहे है|

राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बरसात और तूफान ने कहर बरपाया है| कई घरों को भी तूफान की वजह से नुकसान पहुंचा है| वहीँ पेड़ और बिजली के खंभे तक उखड़ जाने से कई इलाके अंधकार में डूबे हुए है|

बराकघाटी और डिमा हसाव में भारी बरसात के साथ भू-स्खलन ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई है| राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में आयोजित नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव पर भी प्रतिकूल मौसम का प्रभाव पड़ा है| असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारी बरसात और तूफान की वजह से राज्य के दस जिलों खासकर बरपेटा, बंगाईगाँव, कछार, डिमा हसाव, ग्वालपाड़ा, गोलाघाट, हैलाकांदी, कामरूप (ग्रामीण), करीमगंज और माजुली में भारी क्षति पहुंची है|

इधर सोमवार शाम से गुवाहाटी सहित इसके आस-पास के विभिन्न जगहों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई| शहर में आयोजित नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव पर भी इसका असर देखा गया| कार्यक्रम में उपस्थित हुए बाबा रामदेव, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी सहित अन्य गण-मान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जारी कार्यक्रम के दौरान जब तेज हवा और ओलावृष्टि होने लगी तो लोग इधर-उधर भागने लगे|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button