असम सरकार ने किया स्वावलंबन योजना का उद्घाटन
गुवाहाटी
मुख्यधारा में लौटे उग्रवादी संगठनों के सदस्यों को संस्थापित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्वावलंबन शीर्षक योजना का शुक्रवार को औपचारिक उद्घाटन किया| गुवाहाटी के समीपवर्ती काहिकुची स्थित राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान के सभागार में योजना का उद्घाटन किया गया| इस योजना के जरिए मुख्यधारा में लौटे उग्रवादी संगठन के सदस्यों को व्यवसाय – वाणिज्य आदि विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा|
राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान के जरिए प्रदान किए जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यसूची के उद्घाटन कार्यक्रम में भाषण देते हुए पंचायत और ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, नगर विकास आदि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.जी.वी.के भानू ने कहा कि यह प्रशिक्षण मुख्यधारा में लौटे उग्रवादी संगठन के सदस्यों को विशेष रूप से लाभांवित करेगा| उन्होंने कहा कि राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान का काम सिर्फ प्रशिक्षण देना ही नहीं होगा बल्कि सदस्यों को बैंक से ऋण मिले यह भी देखना होगा| साथ ही बैंक से मिले ऋण का सदुपयोग हो इसपर भी नजर रखनी होगी|
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि गृह विभाग के जरिए लागू की जा रही इस योजना से मुख्यधारा में लौटे उग्रवादी संगठन के सदस्यों को संस्थापन का सुअवसर मिलेगा| उन्होंने निष्ठां और एकाग्रता से इस प्रशिक्षण को ग्रहण करने का उग्रवादी संगठन के सदस्यों से आह्वान किया|
कार्यक्रम में मुख्यधारा में लौटे उग्रवादी संगठनों के छह सौ से अधिक सदस्य उपस्थित थे जिनमें से 102 सदस्यों ने यह प्रशिक्षण ग्रहण किया|