GUWAHATINORTHEASTVIRAL

असम: पहली ट्रांसजेंडर न्यायाधीश स्वाति बरुआ ने शुरू की काम काज

गुवाहाटी

न्यायाधीश के पद पर मेरी नियुक्ति समाज के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संदेश है- यह कहना है  असम की  पहली ट्रांसजेंडर न्यायाधीश स्वाति बरुआ का. स्वाती मानती हैं की  इससे ट्रांसजेंडरों के खिलाफ भेदभाव के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में मदद मिलेगी.

असम की पहली ट्रांसजेंडर न्यायाधीश स्वाति बरुआ ने शनिवार को लोक अदालत में अपना काम शुरू किया.  इस दौरान उन्होंने 25 मामले सुलझाए.

स्वाति बरुआ ने कहा कि समाज को हमें अलग नजरों से नहीं देखना चाहिए.  क्योंकि हम भी आपकी तरह एक इंसान हैं.  हम भी सामान्य लोगों की तरह ही हैं.  हमें जिस तरह परिवार और समाज में अलग नजरों से देखा जाता है, उससे हमें दुख होता है.

कानून भी उनके साथ भेदभाव कर जाता है,  क्योंकि, ऐसे अनेक न्यायाधीश हैं, जिन्हें ट्रांसजेंडर अधिनियम की जानकारी तक नहीं है.

स्वाति ने कहा कि राज्य में बहरहाल 20, 222 के करीब ट्रांसजेंडर है.  हालांकि वर्ष 2011 की जनगणना तक इनकी संख्या 11599 थी.

जज बनने के बाद स्वाति ने कहा कि जिस सरकार की जिम्मेदारी लोगों को अधिकार दिलाने की है, उसी सरकार में ट्रांसजेंडरों के अधिकारों का हनन किया जाता है.

असम में एनआरसी की चर्चा करते हुए स्वाति ने कहा कि यहां ट्रांसजेंडरों को कई अलग अलग प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी है.

हालांकि उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे स्थितियां बदल रही हैं.  कई प्रमुख स्थानों पर ट्रांसजेंडरों को स्थान मिलने लगा है.  राजनीति के क्षेत्र में भी ट्रांसजेंडरों को जगह मिल रही है.

स्वाति ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ट्रांसजेंडर को न्यायाधीश बनाया गया.  इसके बाद महाराष्ट्र में भी ट्रांसजेंडर को न्यायाधीश बनाया गया. विधायक के रूप में भी ट्रांसजेंडर अब चुने जाने लगे हैं.

पूर्वोत्तर का असम देश का तीसरा राज्य बना जहां ट्रांसजेंडर न्यायाधीश हैं.  इससे पहले महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ट्रांसजेंडर न्यायाधीश हैं.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button