GUWAHATI

असम के हर गाँव में किसानों को मिलेंगे 26000 ट्रेक्टर – हिमंत

गुवाहाटी

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना के अधीन असम के हर गाँव में किसानों को 26000 ट्रेक्टर बांटे जाएंगे| वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यह घोषणा की| उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अगले पांच साल में कृषि आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है| इस दौरान कृषि मंत्री अतुल बोरा भी उनके साथ उपस्थित थे|

इस योजना के तहत असम सरकार 5.5 लाख रुपए तक 70 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी| शेष राशि में से 20 प्रतिशत बैंक चुकाएगा जबकि 10 प्रतिशत लाभार्थियों को चुकाना होगा| एक समूह के रूप में किसान इस रकम का लाभ उठा सकते है|

मंत्री शर्मा ने कहा कि हमें भरोसा है कि इससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय को दोगुना करने का हमारा सपना पूरा होगा| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना के अंतर्गत पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लाभार्थियों का चुनाव उपायुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय कमिटी करेगी|

मंत्री शर्मा ने कहा, “हम किसानों की आय को दोगुना करने को प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना किसानों को सशक्त बनाएगी|”

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button