आज सुबह असम एक बार फिर भूकंप के झटके से काँप उठा, इस बार भूकंप का केंद्र बारपेटा था.
गुवाहाटी
आज सुबह गुवाहाटी समेत निचले असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र निचले असम के बारपेटा में था. इस की तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल दर्ज किया गया.
आप को याद दिला दें कि इसी माह 12 सितंबर को भी असम में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. उस दिन भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र बारपेटा के करीब ही सपतग्राम में था और इसकी तीव्रता 5.5 आंकी गयी थी.
उस भूकंप में हल्का फुल्का नुक्सान की खबर आयी थी. कोकराझाड़ में एक प्राचीन मंदिर को नुक्सान पहुंचा था. और कै इमारतों में दरार आ गयी थी.
पिछले करीब 1 पखवाड़े में जम्मू-कश्मीर से लेकर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए हैं.