असम: कोरोना वायरस Coronavirus संदिग्ध बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव
असम में अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं
गुवाहाटी
असम Assamमें चार साल की कोरोना वायरस Coronavirus संदिग्ध बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं मिला है। इससे पहले शनिवार को असम के जोरहाट में लड़की जांच नतीजे में संक्रमित पाई गई थी ।
असम के स्वस्थ मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, ‘जिस 4 साल की बच्ची के कोरोना संदिग्ध होने का शक था, उसकी रिपोर्ट का परीक्षण जोरहाट मेडिकल कॉलेज और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़ में किया गया। रिपोर्ट नेगेटिव आई है। असम में अभी तक कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है।’
बता दें कि उपायुक्त रोशनी अपारांजी कोराती ने कहा था कि जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई जांच के शनिवार शाम को आए नतीजे में लड़की संक्रमित पाई गई।
उन्होंने कहा था कि हमने नमूनों को दोबारा जांच के लिए डिब्रूगढ़ जिले में लाहोवाल की आईसीएमआर-आरएमआरसी प्रयोगशाला में भेजा है।